Ganesh Chaturthi 2022: भारत में लोग गणेश चतुर्थी को बहुत धूमधाम के साथ मनाते हैं। गणेश पुराण के अनुसार भाद्रपद महीने के शुक्लपक्ष की चतुर्थी तिथि (chaturthi tithi) पर भगवान गणेश का जन्म हुआ था, इस कारण से भाद्रपद चतुर्थी तिथि पर भगवान गणेश (lord ganesha)का जन्मोत्सव बड़े ही उत्साह और धूम-धाम के साथ मनाया जाता है। विघ्नहर्ता गणेश का जन्मोत्सव 31 अगस्त (31 August) को मनाया जाएगा। गणेश चतुर्थी आने वाली है ऐसे में इसे लेकर तैयारियां जोरो शोरों से की जा रही हैं।बप्पा के भक्त गणपति की प्रतिमा को घर में लाकर उनकी भक्ति भाव से पूजा करेंगे। गणेश उत्सव को लेकर बाजार में भगवान गणेश की प्रतिमाओं का बनना आरंभ हो गया। इस साल गणेशजी के भक्तों के लिए एक बेहद खुशी की बात ये है कि, कुछ ऐसा संयोग (ganesh chaturthi shubha sanyog) बना है जैसा कि शास्त्रों में गणेशजी के जन्म समय के बारे में बताया जाता है। ऐसे शुभ संयोग 10 साल पहले 2012 में बना था।
#GaneshChaturthi2022 #GaneshChaturthi #ShubhaSanyog #Wednesday #31August
Ganesh Chaturthi 2022, Ganesh Chaturthi, ganesh chaturthi shubh yog, ganesh chaturthi puja, ganesh chaturthi muhurat, ganesh chaturthi auspicious yog, lord ganesha, lord ganpati idol, biggest ganpati idol, ganesh chaturthi celebration, ganesh chaturthi date, ganesh chaturthi importance, गणेश चतुर्थी 2022, गणेश चतुर्थी, कब है गणेश चतुर्थी, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़